Pages

Friday, January 21, 2011

जब रामचंद्र गुहा को नक्सली सिद्ध कर मारने की तैयारी हो गयी थी.- हिमांशु कुमार



जब रामचंद्र गुहा को नक्सली सिद्ध कर मारने की तैयारी हो गयी थी

अभी देश में सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को नक्सली, माओवादी और आतंकवादी कह कर डरा कर चुप कराने का जोरदार धंधा चल रहा है. 

और हमारे देश का मध्यम वर्ग जो बिना मेहनत किये ऐश की ज़िंदगी जी रहा है वो सरकार के इस झूठे प्रचार पर विश्वास करना चाहता है. ताकि  कहीं ऐसी स्तिथी ना आ जाए जिसमें ये हालत बदल जाए और मेहनत करना ज़रूरी हो जाए. 

इस लिए बराबरी ओर गरीबों के लिए आवाज़ उठाने वाले हज़ारों लोगों को मार डाला जा रहा है या झूठे मुकदमें बना कर जेलों में डाल दिया गया है. 

लेकिन क्या आप विश्वास करेंगे की अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त इतिहासकार, लेखक और बुद्धिजीवी रामचंद्र गुहा को एक पुलिस थाने के भीतर नक्सली सिद्ध कर दिया गया था और उनको मारने की तैयारी कर ली गयी थी और वो बड़ी मुश्किल से बाल बाल बच पाए थे.

ये घटना सन २००७ के जून महीने की है. दंतेवाड़ा में सरकार नें सलवा जुडूम शुरू कर दिया था. सलवा जुडूम वाले और पुलिस मिल कर आदिवासियों के घरों को जला रहे थे. आदिवासी लड़कों को मार रहे थे और आदिवासी लड़कियों से बड़े पैमाने पर बलात्कार किये जा रहे थे. 

उसी दौरान रामचंद्र गुहा, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉ.नंदिनी सुन्दर, इंदिरा गांधी के प्रेस सलाहकार रहे वरिष्ठ पत्रकार बी जी वर्गीस, केंद्रीय शासन में सचिव रहे ई ए एस शर्मा , फरहा नक़वी, और झारखंड के प्रसिद्ध अखबार प्रभात खबर के सम्पादक हरिवंश जी आदि की एक टीम सलवा जुडूम और आदिवासियों के बारे में जानकारी लेने दंतेवाडा आयी थी.

इस दौरे के दौरान इनकी एक टीम दंतेवाडा के करीब साठ किलोमीटर दूर एक गाव में आदिवासियो से मिलने गयी. पुलिस को पता चल गया. बस फिर क्या था?  

कानून को बचाने सरकार का हुकुम बजाने और संविधान की रक्षा करने सरकार  दल बल के साथ  पहुँच गयी. टीम के सदस्य अपनी गाडी नदी के इस पार खड़ी कर के नदी पार के गावों में गए हुए थे. सरकारी सुरक्षा बलों ने ड्राईवर के गले पर चाक़ू रख दिया और उसको धमका कर टीम की अगली पिछली गतिविधियों की जानकारी ले ली. 

कुछ देर के बाद जब जब ये टीम वापिस आयी तो इन लोगों से पूछ ताछ कर के इन्हें सीधे वापिस जाने की इजाज़त दे दी गयी, लेकिन रास्ते में आगे पड़ने वाले भैरमगढ़ थाने को ज़रूरी निर्देश दे दिए गए.

 जैसे ही रामचंद्र गुहा नंदिनी सुन्दर आदि की टीम भैरमगढ़ थाने पहूंची शाम हो चुकी थी. थाने के सामने का नाका रोक कर इन लोगों को थाने चलने का आदेश दिया गया. थाने के भीतर एसपीओ ( विशेष पुलिस अधिकारी या सरकारी गुंडे ) लोगों का राज था. 

एक एसपीओ ( विशेष पुलिस अधिकारी या सरकारी गुंडे ) ने राम चन्द्र गुहा की तरफ इशारा कर के कहा इसे तो हम जानते हैं, ये तो नक्सली है , छत्तीसगढ़ में गवाहों की क्या कमी ? आनन् फानन में तीन गवाह भी आ गए. उन्होंने कहा हाँ इसे तो हमने नक्सलियों की मीटिंगों में देखा है. 

बस फिर क्या था. किसी ने कहा चलो साले को गोली मार दो. और एसपीओ ( विशेष पुलिस अधिकारी या सरकारी गुंडे ) लोगों का एक झुण्ड राम चन्द्र गुहा को एक तरफ ले गया. इस बीच कुछ एसपीओ ( विशेष पुलिस अधिकारी या सरकारी गुंडे ) और सलवा जुडूम वालों ने नंदिनी सुन्दर का पर्स छीन लिया और उसे वहीं पलट दिया . किसी नें नंदिनी का केमेरा छीन लिया. 

नंदिनी ने कलेक्टर को फोन लगाया . कलेक्टर ने कहा मैं पुलिस अधीक्षक को कहता हूँ. एसपी साहब का फ़ोन आया लेकिन थानेदार ने एसपी साहब का फोन सुनने से मना कर दिया. और थानेदार ने पूरे थाने को एसपीओ ( विशेष पुलिस अधिकारी या सरकारी गुंडे ) और सलवा जुडूम के ऊपर छोड़ कर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया.

 मैं उस दिन रायपुर में था. नंदिनी ने मेरी पत्नी वीणा को कवलनार आश्रम में फोन किया. वीणा ने मुझे फोन किया और कहा की नंदिनी एवं साथी बहुत बड़ी मुसीबत में हैं. आप तुरंत कुछ कीजिये. 
मैंने भैरमगढ़ सलवा जुडूम के नेता अजय सिंह को फोन किया. हम तब खासी मज़बूत स्तिथी में थे. आदिवासियों की एक बड़ी जनसँख्या हमारी संस्था और  कोपा कुंजाम जैसे कार्यकर्ताओं के साथ थी . 

(इसी जनशक्ति के बल पर हम वहां इतने लम्बे समय तक टिक पाए) मैंने अजय सिंह से कहा की राम चन्द्र गुहा आदि लोगों को कुछ नहीं होना चाहिए . और इसके बाद ये टीम वहां से जान बचा कर निकल पाई . 

नंदिनी ने बड़े आश्चर्य से मुझे बताया की आपका फोन आते ही उन्होंने हमें छोड़ दिया. रामचंद्र गुहा भी अगले दिन वनवासी चेतना आश्रम में बैठ कर सलवा जुडूम की बदमाशियों पर गुस्सा निकल रहे थे . नंदिनी का केमेरा  छ माह के बाद कलेक्टर ने वापिस किया.

6 comments:

  1. ye bat to sach hai par chahe kendra ho ya rajya sarkar in adivashiyo ka vikash nahi chahti aap to ache se jante ho sir

    ReplyDelete
  2. हिमांशु जी.
    एक नई जानकारी वाले आलेख के साथ ब्लॉग शुरू करने के लिए बधाई

    ReplyDelete
  3. Thanks for the informative write up .... amazing days they would have been ... life without dantewada must be very sickening ..

    ReplyDelete
  4. बहुत दुखद घटना। इसे लोकतंत्र कैसे कहा जाए? हां, एक जानकारी चाहूंगा। इस घटना के दौरान इंदिरा गांधी के प्रेस सलाहकार रहे वरिष्ठ पत्रकार बी जी वर्गीस, केंद्रीय शासन में सचिव रहे ई ए एस शर्मा , फरहा नक़वी, और झारखंड के प्रसिद्ध अखबार प्रभात खबर के सम्पादक हरिवंश जी आदि कहां थे? अगर थाने में ही थे तो इन लोगों के बारे में क्या प्रतिक्रिया रही?

    क्या इस घटना का जिक्र हरिबंश जी ने अपने अखबार की खबरों, लेखों में किया है? अगर ऐसा है तो कृपया उपलब्ध कराएं, जिससे पता चल सके कि हरिबंश जी का इसके बारे में क्या नजरिया है।

    ReplyDelete
  5. bt question is how long will we eulogise ourselves on our individal acts?

    ReplyDelete