Saturday, April 14, 2012

और हम टीवी पर सिनेमा और क्रिकेट देखते रहे


जब कबीले का सरदार विलासी और जालिम हुआ
तो मेरे पुरखों ने बगावत की
और कबीले को जालिम मुखिया के जुल्मों से आजाद किया |
जब राजा जालिम हुआ
तब मेरे गांव के किसानों ने
राजा के खिलाफ बगावत में हिस्सा लिया |
हमारे पुरखे हुकूमत के हर जुल्म के खिलाफ लड़े |
वो हमलावरों से लड़े,
अंग्रेजों से लड़े,
जमींदारों से लड़े |

फिर हम पैदा हो गये
और साथ में टीवी भी पैदा हो गया |
फिर पूंजी ने हमारे स्कूल पर,
आफिस पर, दुकान पर, खेत पर हमला किया,
परन्तु हम टीवी पर सिनेमा और क्रिकेट देखते रहे |

उन्होंने हमारे जंगल पर, खदानों पर, पहाड़ों पर,
नदी, तालाब, समन्दर पर कब्जा कर लिया
और हम टीवी पर सिनेमा और क्रिकेट देखते रहे
और चर्चा करते रहे मिस्र के नवजवानों की |

उन्होंने हमारे लोकतंत्र पर हमला बोला,
बोलना गुनाह घोषित किया,
हम टीवी पर सिनेमा और क्रिकेट देखते रहे
और तारीफ करते रहे आदिवासियों के विद्रोह की |

उन्होंने संस्कृति के नाम पर नंगापन,
धर्म के नाम पर ढोंगी बाबा
और लोकतंत्र के नाम पर अन्ना हमको पकड़ा दिया
और हम ताली बजाते रहे |
इस तरह हमारा काम तमाम हुआ
और हम टीवी पर सिनेमा और क्रिकेट देखते रहे |

No comments:

Post a Comment