छत्तीसगढ़ की सरकार ने आदिवासियों की ज़मीन छीनने के लिये आदिवासियों को उनके गाँव से बाहर भगाने की योजना बनाई . सरकार ने हजारों गुंडों को जमा किया उन्हें राइफलें दीं और उनसे कहा कि जाओ गाँव वालों को भगा दो .
इन गुंडों को सरकार ने नाम दिया स्पेशल पुलिस आफिसर यानि एसपीओ . इन गुन्डे एसपीओ की फौज के साथ सरकार ने सीआरपीएफ और पुलिस को भी साथ मे जोड़ दिया . और इस तरह इन हज़ारों लोगों को आदिवासियों के गाँव खाली कराने का आदेश दे दिया गया .
इन सरकारी गुंडा फौज को यह छूट भी दी गई कि बलात्कार करने और लूटपाट करने पर भी आपके खिलाफ कोई कारवाही नहीं की जायेगी .
इन सरकारी गुंडों ने दंतेवाड़ा जिले मे साढ़े छह सौ से ज़्यादा गाँव जला दिये .
हमारे कुछ मित्रों ने मामला सर्वोच्च सर्वोच्च न्यायालय मे उठाया सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि सभी गाँव को दोबारा बसाया जाए . सभी दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध मामले दर्ज किये जाएँ .
लेकिन आज तक किसी आदिवासी को मुआवजा नहीं दिया गया . किसी पुलिस वाले के खिलाफ मामला दर्ज़ नहीं किया गया .
सरकार ने बहाना बनाया कि कोई गाँव वाला सामने आकर शिकायत ही दर्ज नहीं करवाता. कोई गाँव वाला मुआवजा नहीं मांगता .
हमने साढ़े पांच सौ गाँव वालों की शिकायतें कलेक्टर को सौंपी कि इन्हें मुआवजा दीजिए . इतनी ही शिकायतें पुलिस अधीक्षक को सौंपी कि इन के अनुसार एफआईआर दर्ज़ कीजिये .
लेकिन एक भी आदिवासी को ना मुआवजा मिला ना किसी दोषी पुलिस वाले के खिलाफ मामला दर्ज़ हुआ .
अभी इसी हफ्ते छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंडासावली गाँव के लोग सुकमा के कलेक्टर के पास गये . गाँव वालों ने बताया कि किस गाँव वाले की हत्या पुलिस वालों ने करी थी . किस महिला के साथ पुलिस वालों ने थाने मे ले जाकर बलात्कार किया .
लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी सुकमा के कलेक्टर ने कोई कार्यवाही नहीं की है .
हम अगर अपने प्रशासन , न्याय तन्त्र और सामजिक सरोकारों को खुद ही नष्ट कर देंगे तो फिर नक्सलियों को कुछ करने की क्या ज़रूरत बचेगी ?
65 साल की आज़ादी केवल भ्रष्ट लोगों के लिए स्वर्ग का आनंद है, बाकी ईमानदार और मेहनत-कश जनता आज भी लूटी जा रही है, इस सिस्टम में कल भी लूटी ही जाएगी, आदिवासी जंगल और अपनी ज़मीनों से बेदखल किए जा रहे हैं, उनके लिए भारत की पूंजीवादी व्यवस्था नरक बन चुकी है, जहाँ केवल उनपर अत्याचार और दमन हैं. बच्चों को भी आज बड़े लोगों के पास गिरवी रख रहे हैं, कितने दुख और अफ़सोस की बात है,
ReplyDelete:(
ReplyDeleteक्या यही है हमारा आज़ाद भारत जिसका सपना हमारे शहीदों ने देखा था ? हमें बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ता है की आज भी हमारा देश उन जालिमों के हाथो क़ैद है जो सियासत की कुर्सी पर बैठे हैं और कुछ बड़े पुलिस अधिकारी भी इस में शामिल हैं ,,आज भी कई गाँव ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंची ,, ऐसी आज़ादी का क्या फ़ायदा जो गुलामों की ज़िन्दगी जीने पर मजबूर करे ,,,,,,
ReplyDeleteDekh Tere Sansar Ki Haalat Kya Ho Gayi Bhagwan Kitna Badal Gaya Insaan :(
ReplyDeleteApang Police Tantra,Kust Rog Grasit Sarkar,Jinkey Sir Chadh Ke Bol Raha Maya Lobh,Inkey Rom-Rom Mein Bas Chala Hai Maya Ka Ganda Khoon,Kichad Mein Saany Inka Daanav Roopi Sansar Khokla Kiye Ja Rahi Hamari Kom Ko,Vivas Kar Deti Hai Bechari Muh Mein Hath Dabi Janta Ko,Jaha Aaj Gandhi Ji Ke 3 Bandar Yeh Kehty Nazar Aaty Hai'' BURA DEKHO BURA SUNO BURA KAHO''
ReplyDelete