Pages

Monday, June 9, 2014

ये देश

अम्बेडकर ने इसे अ नेशन इन मेकिंग कहा था यानी एक देश जो अभी बन ही रहा है . किसी को ये यकीन ही नहीं था कि जिस समाज में एक जाति के लोग दूसरी जातियों के लोगों को छूते भी न हों . वो एक देश के रूप में लंबे समय तक टिक भी पायेगा .
जिस समाज में हिंदू मुसलमान एक साथ रहने में परेशानी महसूस कर रहे थे . उस समय गांधी , नेहरु और अम्बेडकर ने इस देश को एक सच्चाई बनाया .
ठीक उसी समय लीग और हिंदू महा सभा आपसी नफरत को भड़का रहे थे और भारत को धार्मिक कट्टरपंथी राष्ट्र बना देने की कोशिशें कर रहे थे .
अब ये देश तभी तक एक राष्ट्र के रूप में बचा रहेगा जब तक यह सभी धर्मों के लोगों को बराबर मानेगा .सभी जातियों के लोगों की बराबरी के लिए कोशिश करता रहेगा . सभी जगह के लोगों को एक बराबर मानेगा .
लेकिन याद रखियेगा इस बराबरी की नीति का विरोध करने वाले आज भी कुछ जातियों को नीचा , कुछ धर्मों के लोगों को देशद्रोही कह कर देश में अपनी राजनीति चला रहे हैं .
फैसला आप को करना है कि आपको एक लड़ने और नफ़रत करने वाला समाज चाहिए या खुशहाल समाज ?
बाकी आगे आपकी मर्जी है .

No comments:

Post a Comment