Pages

Wednesday, February 11, 2015

अपने बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया बना कर जाइए

आपसे कहा गया कि लोकतंत्र का मतलब चुनाव में वोट डालना होता है
आपने मान लिया
जबकि असल में लोकतंत्र का मतलब होता है सबकी बराबरी
लेकिन आपने कभी यह जानने की जहमत नहीं की
आपसे कहा गया कि आपका धरम सबसे अच्छा है आपने मान लिया
आपने कभी पूछा नहीं कि आखिर ऐसा क्यों कि जिस धरम में मैंने जन्म लिया वही सबसे अच्छा क्यों माना जाय ?
आपसे कहा गया गरीब इसलिए गरीब होते हैं क्योंकि वे आलसी होते हैं आपने मान लिया
आपने यह नहीं पूछा कि कड़ी मेहनत करने वाले मजदूर और किसान इतने गरीब क्यों हैं ?
और आप कम मेहनत के बाद भी उनसे अमीर क्यों हैं ?
आपने यह नहीं पूछा कि आखिर हर विद्यार्थी यह क्यों चाहता है कि उसे कम मेहनत और
ज़्यादा तनख्वाह वाली नौकरी मिले ?
आपने यह जानने की कोशिश नहीं करी कि शिक्षा का मतलब दिमाग बंद कर के सिर्फ
अमीर आदमी की नौकरी करना आखिर किसके कहने से बना दिया गया है ?
पूछिए ये सारे सवाल पूछिए
गुलामी अँधेरे और तकलीफ का दौर अब खत्म होना चाहिये
इस दुनिया में सबके लिए काफी खाना ,कपड़ा और मकान है .
लेकिन आपका धरम आपकी राजनीति और आपकी शिक्षा
आपके दिमागों को कुंद बना रहे हैं
इसलिए आप
चंद स्वार्थी लोगों के गुलाम बन कर दुनिया में तकलीफ और हिंसा को बनाये रखे हुए हैं .
आँखे खोलिए
एक आज़ाद इंसान की तरह सोचना शुरू कीजिये
अपने बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया बना कर जाइए

No comments:

Post a Comment