Pages

Monday, December 5, 2016

युद्ध का विरोध

भाजपा का चुनाव जीतने का नोटबन्दी का यह हथकण्डा फेल होगा ,
चुनाव जीतने के लिये भाजपा के पास दो हथकण्डे बचेंगे ,
पाकिस्तान से युद्ध या हिन्दु मुस्लिम दंगा,
लेकिन जो लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को पसंद करने वाले लोग हैं ,
उनके लिये समाज को बचाने के लिये कुछ करने का सही समय है,
अगर समाज को तोड़ने वाली इस पार्टी का कोई विकल्प नहीं है ,
तो अब आप ही विकल्प बन जाइये ,
अपने शहर में दो मुद्दों पर जनमत बनाइये ,
युद्ध नहीं शान्ति,
सभी लोगों के बीच एकता ,
यह सन्देश बच्चों और युवाओं के द्वारा हवा में फैलाने का काम करना है ,
स्कूल कालेजों में इन दो विषयों पर निबन्ध लेखन और चित्र बनाने की प्रतियोगितायें आयोजित करिये,
पहले लोकतन्त्र और धर्मनिरपेक्ष लोगों और संगठनों की बैठक बुलाइये ,
सामने खड़ी चुनौती और अपनी रणनीति का प्रस्ताव रखिये ,
समय देने वाले , दौड़भाग करने वाले ,
गाड़ी, पर्चे छपाई , बैनर ,पुरस्कार की व्यवस्था करने वाले लोगों को सहमत कीजिये ,
बड़े स्कूल , कालेजों में युद्ध के क्या नुकसान होते हैं और एकता के क्या लाभ हैं , विषयों पर निबन्ध और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता करवाइये ,
हर स्कूल और कालेज में से 1O सबसे अच्छे निबंध और पोस्टर चुन लीजिये ,
शहर के मैदान में सभी प्रतिभागियों को बुलाइये ,
सभी धर्मनिरपेक्ष , प्रगतिशील , संस्था , संगठनों , राजनैतिक पार्टियों के लोगों को बुलाइये ,
बच्चों के बनाये पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाइये ,
कुछ चुनिंदा निबंधों को मंच पर बच्चों से पढ़वाइये,
युद्ध का शैतानी अर्थशास्त्र समझाइये ,
युद्ध विरोधी नारे लगाइये,
साम्प्रदायिक राजनीति के षडयंत्र पर बोलने के लिये वक्ताओं से काहिये ,
धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में नारे लगाइये,
कला जत्था , या गीत गाने वाले साथियों से गीत व नाटक करवाइये,
संभव हो तो युद्ध विरोधी और सर्वधर्म समभाव समर्थक जलूस निकालिये,
इस सब की मीडिया कवरेज करवाइये,
सोशल मीडिया पर जम कर फोटो, वीडियो फैलाइये,
माहौल बदल दीजिये ,
इतने जोश से काम कीजिये की समाज को तोड़ने वाली ताकतें अकेली पड़ जायें ,
आप अगर चाहे तो इस तरह के कार्यक्रमों में बाहर से जाने पहचाने कार्यकर्ताओं को भी बुला सकते है,
मैं तो आने के लिये एक पैर पर तैयार हूँ ,
ये वख्त घर में बैठने का नहीं है ,

No comments:

Post a Comment