Pages

Wednesday, March 7, 2012

शत्रु की मृत्यु से उपजी जय मेरा धर्म वाक्य है

मैं उस सभ्यता का वंशज हूं
जिसकी शुरुआत मे एक औरत की जली हुई लाश है
जो मोहनजोदडो के तालाब की आखरी सीढ़ी पर पडी है
और जो सभ्यता वर्तमान मे
एक औरत की योनी मे पत्थर भरने
को राष्ट्रीय गौरव मानती है

मेरी सभ्यता की सारी पवित्र ऋचाओं
का जन्म अनार्य असुरों
के वध के उल्लास के क्षणों मे हुआ
मेरा धर्म युद्ध का धर्म है
मेरा धर्मघोष ही जय है
जय हो जय हो जय हो
मेरा धर्मघोष अगणित शत्रुओं के
शवों के बीच से उठा है
युद्ध मे जय
शत्रु की मृत्यु से उपजी जय मेरा धर्म वाक्य है

मेरा ईश्वर
स्वर्ण मंडित
शस्त्रधारी
विजेता
वधकर्ता

मेरी सभ्यता मे
शूद्र - श्रमिक
धनिक - श्रेष्ठ
वसुंधरा वीर भोग्या है
और वीरता
शत्रु के वध से निश्चित होती है

हम
स्वर्ण प्रिय
भोग प्रिय
वध प्रिय

मैं वहाँ से बोल रहा हूं जहां
एक आदिवासी माँ की हत्या करने के बाद
उसके डेढ़ साल के बच्चे का हाथ काटने के बाद
हमारी सेनाए विजय उत्सव मनाती हैं
और हमारे शासक
उन सेनाओं को पुरस्कृत करते हैं
और हम
अपनी सेनाओ पर गर्व करते हैं


हम लुटेरों पर गर्व करते हैं
हम हत्यारों पर गर्व करते हैं
हम शील हर्ताओं पर गर्व करते हैं
हम इन पर गर्व करने वाली अपनी
संस्कृति पर गर्व करते हैं

जय हो जय हो जय हो
हमारी जय हो

5 comments:

  1. ये कटे हाथ
    कल गला काट
    रखेंगे बीच
    बजार हाट
    इज्जत का मोल वसूलेंगे
    हर खून का बदला हम लेंगे |

    ReplyDelete
    Replies
    1. कविता ,वर्तमान व्यवस्था ,संस्कृति और सभ्यता पर एक गंभीर आरोप है और जिसकी दलीलों का कोई जवाब नहीं ! ढकी -मुँदी सच्चाई से पर्दे उतारती है कविता !

      Delete
  2. विद्रोही जी की कविता लगती है!
    हाल ही में मैंने लिखा था http://www.facebook.com/ajax/sharer/?s=22&appid=25554907596&p%5B0%5D=100002936459065&p%5B1%5D=201297246644822
    पर कि हम इस हाल पर क्या गर्व करें!

    ReplyDelete
  3. आंख में उंगली डाल के सच दिखाती है यह कविता.

    ReplyDelete
  4. सच्चाई का आईना दिखती कविता ......

    ReplyDelete