Pages

Wednesday, February 6, 2013

सरकार और कोर्ट ने आज नक्सलियों को सही साबित कर दिया .

बधाई हो सीता हार गई 

मैंने कुछ दिन पहले सीता नाम की एक आदिवासी लड़की के बारे में लिखा था . 

सीता और उसकी तीन और सहेलियों के साथ विशेष पुलिस अधिकारियों ने सामूहिक बलात्कार किया था . 

इन लड़कियों ने पुलिस में फ़रियाद की . पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी .

 ये कोर्ट की शरण में गई . 

कोर्ट ने लिख दिया कि बलात्कारी नहीं मिल रहे वो तो फरार हो गये हैं . 

कोर्ट ने इस मामले की फाइलों को बंद कर के रखने का आदेश दे दिया . 

लेकिन मैं बराबर इस बारे में लिखता रहा .

 इस से सरकार की बदनामी हो रही थी 

.मीडिया भी इन महिलाओं के बारे में लिख रही थी .

आज बलात्कारी पुलिस वाले इन में से तीन लड़कियों को अपनी जीप में जबरदस्ती बैठा कर दंतेवाड़ा कोर्ट में ले गये . 

और इनके बयान कराये गये कि उनके साथ बलात्कार नहीं हुआ था .

कोर्ट ने यह नहीं पूछा कि बलात्कार पीड़ित लड़कियों को कोर्ट से जो भी कहना है वे अपने वकील के माध्यम से कहेंगी .

कोर्ट ने यह भी नहीं पूछा कि बलात्कार के आरोपी पुलिस वाले ही बलात्कार पीड़ित महिलाओं को लेकर कोर्ट के सामने कैसे पेश कर सकते हैं ?  

बलात्कारी शायद बच जायेंगे .

लेकिन इस से नक्सलवादी लोगों के सामने सच साबित हो जायेंगे .

नक्सली इन आदिवासियों से कह्ते हैं कि ये सरकार ,पुलिस और अदालत आदिवासी के लिये नहीं है .

सरकार और कोर्ट ने आज नक्सलियों को सही साबित कर दिया .

बधाई हो बलात्कारी पुलिस बच गई .

सरकार की इज्जत बच गई .

न्याय व्यवस्था मर गई तो क्या हुआ ?

लोकतन्त्र मर गया तो क्या हुआ ?






No comments:

Post a Comment