Pages

Sunday, July 3, 2016

अदानी का २०० करोड़

मोती सरकार नें अदानी का २०० करोड़ रुपये का जुर्माना माफ कर दिया है
लोगों की सांसों में ज़हर और पानी ज़हर बना देने के लिये मोती के मालिक अदाणी पर यह जुर्माना लगाया गया था
मोती सरकार नें करोड़ों लोगों की जिंदगी बर्बाद करने वाले का साथ दिया
मोती नें जनता का साथ नहीं दिया
महाराष्ट्र में किसानों का कुल कर्जा 7०० करोड़ का है
सरकार चाहती तो इस जुर्माने को रद्द करने की जगह किसानों का कर्ज माफ कर के हज़ारों जिंदगियां और परिवारों को बर्बाद होने से बचा सकती थी
लेकिन मोती सरकार नें ऐसा नहीं किया
मोती सरकार हिंदु हित की बात करके सत्ता में आयी है
मरने वाले किसान भी ज़्यादातर हिंदु ही हैं
मोती नें क्यों नहीं बचाया मरते हुए हिंदुओं को
असल में साम्प्रदायिकता इसी काम में आती है
जब किसी कौम को लूटना हो तो उसकी साम्प्रदायिक भावनायें भड़का दो
फिर उस कौम को चाहे ज़हर पिलाओ , चाहे हमेशा गरीबी में रखो
खुद मजे में मुनाफा कमाओ
ये बात हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों के लिये कह रहा हूं
कृपया भक्तगण गालियां ना दें
क्योंकि पोस्ट में मोती लिखा है
मोदी मत समझना



No comments:

Post a Comment