Pages

Saturday, July 30, 2016

कश्मीर टाइम्स

सरकार ने कश्मीर टाइम्स पर पाबंदी लगा दी ၊
अनुराधा भसीन कश्मीर टाइम्स की संपादक है ၊
पिछले दिनों अनुराधा भसीन ने एक मजेदार किस्सा सुनाया ၊
करीब 4 साल पहले कश्मीर टाइम्स ने जम्मू में मेरा एक भाषण आयोजित करवाया था၊ मेरा भाषण करीब 1 घंटे चला ၊ भाषण के बाद कश्मीर टाइम्स के तत्कालीन संपादक श्री वेद भसीन ने कहा कि जम्मू के लोग कभी किसी का इतना लंबा भाषण नहीं सुनते၊ लेकिन आपकी बातें इतनी खतरनाक थी कि लोग आपके भाषण में हिले भी नहीं ၊
अगले दिन कश्मीर टाइम्स के अलावा किसी भी अखबार ने मेरे भाषण का कोई जिक्र तक नहीं छापा ၊
पिछले दिनों अनुराधा भसीन बता रही थी की उन्होंने एक पत्रकार से पूछा कि आपके अखबार में हिमांशु कुमार का भाषण क्यों नहीं छापा था ? उन पत्रकार महोदय ने कहा की पुलिस के CID विभाग से निर्देश आया था कि हिमांशु कुमार का भाषण न छापा जाए ၊ अनुराधा भसीन ने पूछा कि आप अखबार जनता के लिए निकालते हैं या ClD डिपार्टमेंट के लिए ?
अपने साहस और सच्चाई के लिए जाने माने अखबार कश्मीर टाइम्स को सरकार ने जप्त किया है तो मुझे यह मामला याद आ गया ၊
सच्चाई की कीमत हम सब को कभी न कभी चुकानी ही पड़ती है၊

No comments:

Post a Comment