Pages

Saturday, July 30, 2016

हमला करने वाले लोगों के समर्थक

एक ऐसे समाज में जिसमें मेहनत करने वाले नीच जाति के माने जाते हों ၊
एक ऐसा समाज जिसमें मेहनत करने वाले मजदूर किसान खनिक मछुआरे गरीब हों ?
और जहां दूसरों के खनिज जंगल और पहाड़ों पर कब्ज़ा करने वाले अमीर हों ?
जहाँ अपने अलग धार्मिक विश्वास के कारण करोड़ों अल्पसंख्यकों को देशद्रोही कहा जाता हो
जहाँ संसाधन छीनने के लिये आदिवासी महिलाओं के साथ सशस्त्र बल सामूहिक बलात्कार करते हों
उस देश की राजनीति क्या होनी चाहिए ?
यही ना कि मेहनत करने वाले सब के बराबर माने जाएं ?
मेहनत करने वाले इज्जत की जिंदगी जी पाए ?
लेकिन जैसे ही आप समानता की राजनीति की कोशिश करते हैं ?
आप को नक्सलवादी ,विदेशी एजेंट ,कम्युनिस्ट कहकर गालियां दी जाती हैं ၊
और आप पर हमला किया जाता है ၊
यही इस देश का राजनीतिक संघर्ष है၊
अब सवाल यह है कि आप इस देश में राजनीतिक संघर्ष में शामिल है?
या राजनीतिक संघर्ष करने वाले लोगों पर हमला करने वाले लोगों के समर्थक हैं ?

No comments:

Post a Comment