उजड़े हुए जंगलों को फिर से हरा भरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को सैंकडों करोड़ रूपये दिए गए .
छत्तीसगढ़ सरकार के नेताओं और अधिकारियों ने उस पैसे से सैंकडों सालों से अपने गाँव बसा कर रहने वाले आदिवासियों को उजाड़ा और
सरकार ने नए जंगल काटे और उन आदिवासियों को वहाँ ला कर पटक दिया .
नए गाँव में न फसल होती है , घर गिर गए हैं ,न स्कूल न अस्पताल ,न रिश्तेदार , जिंदगी मुश्किल है
सरकार ने जंगल लगाने के लिए मिले पैसों से कारें खरीदी
बंगले बनवाए
जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाये गए नियमों में इन सब के लिए मनाही थी
इस पर महालेखाकार ने अपनी आपत्तियां भी उठाई
पर उसकी परवाह किसे है
रमन सिंह फिर चुनाव जीत गये है
और उनके गुरु मोदी अब प्रधान मंत्री है
नारायण चौहान साहब ने छत्तीसगढ़ के भयानक माहौल में रहते हुए भी सच की लड़ाई जारी रखी है .
नारायण चौहान साहब ने इस सब के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में सरकार के खिलाफ़ मुकदमा दायर कर दिया है .
नारायण चौहान साहब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं .
वो कहीं छुपे हुए हैं .
राष्ट्र निर्माण जारी है
http://tehelkahindi.com/campa-funds-scam/
छत्तीसगढ़ सरकार के नेताओं और अधिकारियों ने उस पैसे से सैंकडों सालों से अपने गाँव बसा कर रहने वाले आदिवासियों को उजाड़ा और
सरकार ने नए जंगल काटे और उन आदिवासियों को वहाँ ला कर पटक दिया .
नए गाँव में न फसल होती है , घर गिर गए हैं ,न स्कूल न अस्पताल ,न रिश्तेदार , जिंदगी मुश्किल है
सरकार ने जंगल लगाने के लिए मिले पैसों से कारें खरीदी
बंगले बनवाए
जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाये गए नियमों में इन सब के लिए मनाही थी
इस पर महालेखाकार ने अपनी आपत्तियां भी उठाई
पर उसकी परवाह किसे है
रमन सिंह फिर चुनाव जीत गये है
और उनके गुरु मोदी अब प्रधान मंत्री है
नारायण चौहान साहब ने छत्तीसगढ़ के भयानक माहौल में रहते हुए भी सच की लड़ाई जारी रखी है .
नारायण चौहान साहब ने इस सब के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में सरकार के खिलाफ़ मुकदमा दायर कर दिया है .
नारायण चौहान साहब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं .
वो कहीं छुपे हुए हैं .
राष्ट्र निर्माण जारी है
http://tehelkahindi.com/campa-funds-scam/
No comments:
Post a Comment