अगर सेना ज़रूरी है तो हथियार भी ज़रूरी हैं
अगर हथियार ज़रूरी हैं तो रोज ब रोज अच्छे हथियार ज़रूरी हैं
इसके लिये हथियारों के कारखाने ज़रूरी हैं
इन कारखानों के लिये नए हथियारों की तकनीक ज़रूरी है
नई तकनीक के लिये वैज्ञानिक ज़रूरी है
इस सब के लिये पैसा ज़रूरी है
पैसा दे सके ऐसी सरकार ज़रूरी है
फिर इस सब के लिये सरकार को पैसा ज़रूरी है
इसके लिये विश्व बैंक से कर्जा ज़रूरी है
विश्व बैंक से कर्जा लिया तो विश्व बैंक की बात माननी भी ज़रूरी है
विश्व बैंक जैसा कहेगा वैसा विकास करना भी ज़रूरी है
विश्व बैंक जिसे कहेगा उसे अपने देश में
कारखाना लगाने के लिये ज़मीन देना भी ज़रूरी है
लोग ज़मीन नहीं देंगे तो पुलिस भेजना भी ज़रूरी है
ज़मीनों के लिये पुलिस द्वारा लोगों को मारना भी ज़रूरी है
जब पुलिस लोगों को मारेगी तो लोगों का शोर मचाना भी ज़रूरी है
शोर मचेगा तो सरकार की बदनामी होना भी ज़रूरी है
सरकार की बदनामी होगी तो सरकार का झूठ बोलना भी ज़रूरी है
सरकार द्वारा तब अपनी चमड़ी बचाने के लिये
अपनी ही जनता को देशद्रोही कहना भी ज़रूरी है
तब सोनी सोरी और आरती मांझी
और हजारों ग्रामीण लड़कियों के साथ
जो हमारे सशत्र बलों द्वारा
किया जा रहा है वह भी ज़रूरी है
और चूंकि फौज ज़रूरी है इसलिये हमारा
सब कुछ देख कर अनजान बन जाना भी ज़रूरी है
No comments:
Post a Comment