प्रिय करीना ,
एक फोटो देख रहा हूँ . जिसमें आप एक मंच पर बैठी हैं और छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री रमन सिंह आपके साथ अपने फोन से सेल्फी खींच रहा है .
आप वहाँ बाल अधिकार समारोह के लिए गयी थीं .
आपको छत्तीसगढ़ में बच्चों की हालत और जिसके साथ आप बैठी थीं उस व्यक्ति के बारे में थोडा जान लेना चाहिये
छत्तीसगढ़ में इस मुख्यमंत्री के आदेश पर अमीर कंपनियों के लिए ज़मीनों पर कब्ज़ा करने के लिए साढ़े छह सौ आदिवासियों के गाँव जला दिए गए हैं
इन साढ़े छह सौ गाँव का राशन पानी दवा सब बंद कर दी गयी
ताकि आदिवासी गाँव खाली कर के भाग जाएँ
ताकि आदिवासी गाँव खाली कर के भाग जाएँ
इस मुख्य मंत्री के लच और क्रूर आदेश के कारण इन गाँव में लाखों बच्चे बीमारी और भूख से पीड़ित हो गए हैं
आदिवासी बच्चों का इलाज करने के लिए गाँव में गए हुए बच्चों के डाक्टर बिनायक सेन को इस मुख्य मंत्री ने जेल में डाल दिया और फर्ज़ी बना कर उस डाक्टर को उम्र कैद की सज़ा दिलवा दी
इस मुख्य मंत्री के आदेश पर सोनी सोरी नामक एक आदिवासी महिला के गुप्तांगों मे पत्थर भरे गए
ताकि आगे से कोई इस मुख्य मंत्री के काले कारनामों के खिलाफ़ आवाज़ उठाने की जुर्रत ना कर सके
इस मुख्य मंत्री नें इन्द्रावती के पार बसे गाँव में छोटे छोटे आदिवासी बच्चों की पत्थरों पर पटक कर हत्या करवाई है
सारकेगुडा में बुजुर्गों से रात में कहानी सुनते बच्चों को इस मुख्यमंत्री नें गोलियों से भून डालने का हुक्म दिया
गोमपाड़ गाँव में डेढ़ साल के बच्चे की उंगलियां इस मुख्य मंत्री के आदेश पर काटी गयीं
जब मैंने इन सब के खिलाफ़ आवाज़ उठाई तो मेरे आश्रम पर इस मुख्य मंत्री ने बुलडोज़र चलवा दिया और मेरे खिलाफ़ करीब सौ फर्ज़ी मुकदमे बना दिए
यह मुख्य मंत्री बड़ी कंपनियों और उद्योगपतियों से पैसा खाता है और अपना पैसा विदेशों में भेजता है
अभी कुछ दिन पहले इसके विदेशी बैंक खातों का पता चला है
जिसमें इसका बेटा जाकर पैसा जमा करता है
पैसे के लालच में अपने ही प्रदेश के बच्चों की हत्या करवाने वाले इस आदमी के साथ आपका बैठना वो भी बाल अधिकार के नाम पर हम सब के लिए और प्रदेश के पीड़ित आदिवासियों के लिए बहुत सदमा देना वाला है
आपको चाहिये कि आप छत्तीसगढ़ में बच्चों के साथ होने वाली इस क्रूरता के विरुद्ध एक बयान ज़रूर दें
ताकि इस मुख्य मंत्री के लालच के करण बच्चों के ऊपर होने वाली सरकारी क्रूरता रुक सके
-हिमांशु कुमार
No comments:
Post a Comment