Monday, December 5, 2016

क्या भारत की समस्या देशद्रोह है ?

क्या भारत की समस्या देशद्रोह है ?
कौन है देशद्रोही ?
क्या कम्युनिस्ट देशद्रोही हैं ?
क्योंकि वो गरीब को न्याय दिलाने के लिए कोशिश कर रहे हैं ?
क्या गांधी थे देशद्रोही ?
क्योंकि वो कहते थे कि ईश्वर एक ही है ,
और हिन्दू मुसलमान दोनों उसकी संतानें हैं ?
क्या आंबेडकर देशद्रोही थे
क्योंकि उन्होंने आरक्षण की व्यवस्था संविधान में बनाई ?
क्या अख़लाक़ देशद्रोही था ?
जो अपने घर में बीबी बच्चों के साथ बैठा हुआ था ,
और जिसे अफवाह फैला कर हिन्दू आतंकवादियों नें मार डाला ?
कौन तय करेगा कि कौन देशद्रोही है ?
गांधी को गोली से उड़ाने वाला गोडसे तय करेगा कि गांधी को क्या मानना चाहिए ,
और अगर गांधी नहीं मानेंगे तो उन्हें मैं राष्ट्र के नाम पर गोली मार दूंगा ,
गोडसे को आदर्श मानने वाले आज देशभक्ति की शर्तें तय करेंगे क्या ?
गोडसे को आदर्श मानने वाले बताएँगे कि हम गांधी को मानने वाले या समानता के किसी विचार को मानने वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने के लिए क्या करें ?
वे कहेंगे कि तुम सब मुसलमान और कम्युनिस्ट और अम्बेडकर को मानने वाले और आदिवासी हो,
इसलिए तुम सब तो जन्मजात देशद्रोही हो,
हम हिन्दू ब्राह्मण ठाकुर बनिया कायस्थ हैं और हम संघी हैं इसलिए हम राष्ट्रभक्त हैं,
तो तुमको हमसे राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा ,
सर्टिफिकेट तब मिलेगा जब तुम हमारे हिसाब से चलोगे ,
तो चलो सब सिनेमा हाल में खड़े हो जाओ ,
चलो सब मोदी को अपना नेता मानो ,
चलो जब हम कहें तब सब वन्दे मातरम गाना चालू कर दो ,
चलो सावरकर को वीर मानो,
चलो मनुस्मृति को महान मानो,
चलो पकिस्तान को गाली बको,
चलो अम्बानी को महान देशभक्त मानो,
तो जनाब हमें आपसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं लेना,
हम देशभक्त हैं या नहीं ये हम खुद तय करेंगे,
हमरी देशभक्ति की शर्तें तय करने का काम नफरती हत्यारे और उनके गुलाम जज नहीं करेंगे,
समझ में आया या नहीं ?
बुरा लगा ?
चलो गोली मार दो या जेल में डाल दो ,
सच तो हम कहेंगे ज़रूर .

No comments:

Post a Comment