Friday, September 9, 2011

हिंदी - कोया ( गोंडी ) पाठमाला

पाठ -1
हिंदी --------कोया(गोंडी शब्द )
आओ (एक व्यक्ति के लिए)-----------वरा
आओ (एक से अधिक व्यक्तियों के लिए )---वराट
जाओ (एक व्यक्ति के लिए)---अन
जाओ (एक से अधिक व्यक्तियों के लिए )----अन्नुड
बैठो (एक व्यक्ति के लिए) ----- उद्दा
बैठो (एक से अधिक व्यक्तियों के लिए )-- उद्दाट

हिंदी ---कोया
आपका नाम क्या है ? नी पेद्देर बाता?
आप कहाँ रहते हैं? निम् बे मंतिन ?
आप कहाँ के हैं ? निम् बेगेतौन?
आप कौन हैं? निम् बातौन ?
क्यों आये हो ? बाता ना वत्तिन ? (एक वचन )
क्यों आये हो ? बाता ना वत्तिर ? (बहु वचन )

--------------------------------------
पाठ-२
नए शब्द
हिंदी- कोया
नमस्ते -जोहार
बात -माटा
क्या- बाता
कैसे - बाले
किस तरह -बेले
है -मिन्दे

नए वाक्य
हिंदी - कोया
कैसे हो ? सब ठीक ठाक- बाले जमय, नाल्लाई मिन्दे ?

वह (पुरुष ) कौन है ? -वेर बेनौर ?
वह( महिला) कौन है ? - अद बेनौ ?
कहाँ गए थे ? - बे अंज मत्तिन? (एक वचन)
कहाँ गए थे ? बे अंज मत्तिर ? (बहुवचन )
-----------------------------------------------------------------------

हिंदी - कोया पाठ - ३
नए शब्द
हिंदी - कोया
खाना - डोडा
पानी -एर
इधर - ई / इग्गे
खाना(क्रिया) -तिन्दनेद
खेलना - कर्सनेद

आज के नए वाक्य--
आज हम देखेंगे कि कोया बोली में एक ही क्रिया के भिन्न रूपों में प्रयोग कैसे होता है ?
उदहारण के लिए आज की क्रिया है - खाना , जिसे कोया में कहते है तिन्द्नेद !
अब इसके अलग अलग प्रयोगों को समझिए
क्रिया खाना के विभिन्न रूप - कोया बोली में तिन्द्नेद

वर्तमान काल
.....................
एक वचन बहु वचन प्रश्नवाचक नकारात्मक


प्रथम पुरुष मैं खाना खाता हूँ ! नन डोडा तिन्दामुन्तन ! हम खाना खाते है ! मोम्मो डोडा तिन्दमुन्तोम! क्या मैं खाना खाता हूँ ? नन पे डोडा तिन्दामुन्तन ? मैं खाना नहीं खा रहा हूँ ! नन डोडा तिन्नौन !



द्वितीय पुरुष तुम खाना खाते हो ! निम् डोडा तीनतीन ! तुम लोग खाना खाते हो ! मीर डोडा तिनतिर! क्या तुम खाना खाते हो ? मीर पे डोडा तिन्दमुन्तिर ? तुम खाना नहीं खाते हो ! मीर डोडा तिनविर !



अन्य पुरुष वह खाना खाता है ! वेर डोडा तिन्दामुन्तौर ! वे लोग खाना खाते हैं ! ओर डोडा तिन्दमुन्तोर ! क्या वह खाना खाता है ? वेर बाले डोडा तिन्दमुन्तोर ? वह खाना नहीं खाता है ! वेर तिन्नौर !

2 comments:

  1. SIR AAGE KA PATH KA MILEGA, MUZE GONDI SIKHNI H

    ReplyDelete
  2. Agar koi website ho to plz muze mail kare, mera mail id
    firozpathan679@gmail.com

    ReplyDelete