Sunday, July 3, 2016

रूबी राय


बिहार की रूबी राय को इस लिये जेल में डाल दिया गया है
क्योंकि उसे वह सब नहीं आता जो किताबों में उसने पढ़ा
और परीक्षा में जिसके कारण वह पास हुई
इस हिसाब से सारे जजों , वकीलों , पुलिस वालों ,नेताओं और अफसरों को जेल में डाल देना चाहिये
किताबों में जातिवाद को गैरकानूनी बताया गया है
किताबों में साम्प्रदायिकता की मनाही है
लेकिन उसे खुले आम व्यवहार में लाया जा रहा है
भारत के कानूनों में राजद्रोह का कानून अंग्रेजी राज को बनाये रखने के लिये था
कक्षा आठ की किताब में लिखा है कि यह कानून अंग्रेजी राज की मनमानी का सबूत है
लेकिन किताब की बात कौन मानता है
इसी कानून के तहत डाक्टर बिनायक सेन को उम्र कैद सुना दी गई
जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया को इसी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया
क्या पुलिस कमिश्नर को आठवी की किताब का सबक याद नहीं था ?
क्या मोदी को आठवी की किताब याद नहीं थी ?
क्या कन्हैया पर हमला करने वाले वकीलों नें आठवी कक्षा की किताब नहीं पढ़ी थी ?
किताब में पढ़े सबक याद ना रखना अगर गुनाह है
तो इन सभी वकीलों , जजों , पुलिस वालों और मोदी को जेल में डालो
उस अकेली बच्ची को क्यों सता रहे हो ?


No comments:

Post a Comment