Saturday, July 30, 2016

रायगढ़

छत्तीसगढ़ का एक जिला है रायगढ़ 
ज़मीन के नीचे कोयला बहुत है 
रायगढ़ जिले में एक उद्योगपति नवीन जिंदल हैं 
जिंदल मुफ्त में कोयला लेता है 
सरकार को मंहगी बिजली बेचता है 
लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है
कांग्रेस और भाजपा दोनों जिंदल की जेब में हैं
नवीन जिंदल के खिलाफ डेढ़ सौ वारंट हैं
लेकिन पुलिस उनका कुछ नहीं करती
असल में रायगढ़ के सभी थानों की बिल्डिंग जिंदल साहब के दान से बनी है
रायगढ़ जिले में पुलिस की जीपें भी जिंदल साहब ने पुलिस विभाग को दान में दी हैं
तो हमारे देश की पुलिस और सरकार इतनी अहसान फरामोश भी नहीं है
कि जिंदल साहब को ही पकड़ ले
जिंदल साहब को अगर कोई किसान ज़मीन देने से मना करे तो जिंदल साहब खुले आम उसका मर्डर करवा देते हैं
पिछले दिनों मेनें एक महिला की आपबीती आप लोगों के साथ साझा करी थी
उस महिला ने बताया कि जिंदल के लिये ज़मीन देने से मना करने पर उसके भाई की हत्या कर दी गई
उसके बाद उस महिला को ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया था
जिंदल साहब के गुण्डों ने सामाजिक कार्यकर्ता रमेश अग्रवाल को गोली मार दी थी
रमेश अग्रवाल साहब अभी भी हिम्मत के साथ जिंदल के जुल्मों के खिलाफ लड़ रहे हैं
लेकिन कोयला लूट में जिंदल के अलावा भी कंपनियां शामिल हैं
कल एक शानदार घटना घटी
हज़ारो महिलायें गांवों से निकल कर सड़क पर आ गई
ज़ोरदार पानी बरस रहा था
सड़क पर भी पानी भर गया
महिलायें सारी रात पूरा दिन बारिश में सड़क पर खड़ी रहीं
उन्होंने कोयले के सारे ट्रक रोक दिये
सरकारी अफसर महिलाओं को धमकाने आये
अफसरों नें कहा ऐसा करने से देश का नुकसान होगा
महिलाओं नें जवाब दिया हम ही तो देश हैं
लड़ेगा इंडिया तभी तो बचेगा इंडिया

No comments:

Post a Comment